IND vs SA: तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, गिल और कोहली को छोड़ा पीछे

Hanuman | Monday, 15 Dec 2025 09:31:44 AM
IND vs SA: Tilak Varma achieves a major milestone in T20 cricket, surpasses Gill and Kohli

खेल डेस्क। गेंदबाजों की कातिलाना गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से शिकस्त देकर पांच मैचों की इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। धर्मशाला में खेल गए इस मैच में अर्शदीप सिंह (13 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबजी के सामने साउथ अफ्रीका टीम केवल 117 रन बना पाई।  जवाब में भारत ने 15.5 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 120 रन बना जीत हासिल की।  

मैच में तिलक वर्मा ने भी नाबाद 26 रन की पारी खेली। इस पारी में दम पर उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने चार हजार रन पूरे कर लिए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में अपने ये 4000 रन 125वीं पारी में पूरे किए हैं। इसी के साथ उन्होंने सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने के मामले में शुभमन गिल और विराट कोहली को पीछे कर दिया है। गिल ने टी20 क्रिकेट में 4000 रन 129 पारी और विराट कोहली ने 138 पारियों में इतने रन बनाए थे। टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से तिलक से ज्यादा तेज 4000 रन सिर्फ रुतुराज गायकवाड़ (116 पारियां) और केएल राहुल (117 पारियां) ने पूरे किए हैं। रुतुराज गायकवाड़ ने 116  और केएल राहुल 117 पारियों में अपने चार हजार रन पूरे किए थे।

भारतीय टीम की ओर से बना चुके हैं इतने रन
तिलक वर्मा ने भारतीय टीम की ओर से 39 टी20  मैचों में कुल 1110 रन बना चुके हैं।  जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से कुल 1499 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आगामी संस्करण में भी वह मुंबई की ओर से खेलते नजर आएंगे।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.