- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच ही क्रिकेट प्रशंसकों को भारत-पाक मुकाबला भी देखने को मिलेगा। अंडर-19 एशिया कप 2025 में अपने पहले मुकाबले में यूएई की टीम को 234 रनों से मात देने के बाद कल भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी।
इस मैच में एक बार भी फिर से वैभव सूर्यवंशी का कमाल दर्शकों को देखने को मिल सकता है। यूएई के खिलाफ वैभव ने मैच में 171 रनों की तूफानी पारी खेली थी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कल दुबई की आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू हो जाएगा।
अंडर-19 एशिया कप में भारत की कप्तानी आयुष महात्रे और पाकिस्तान की कप्तान फरहान यूसुफ करेंगे। इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी। इसके लिए प्रशंसकों को फोन में सोनी लिव ऐप डाउनलोड करना होगा।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें