पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई हटाई गई मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा

Samachar Jagat | Thursday, 16 Feb 2017 03:38:49 PM
full traditions with the God Statues Established

जयपुर। राजधानी जयपुर में गुरुवार को धार्मिक रीति-रिवाज और हर्षोल्लास के साथ तीन मंदिरों की मूर्तियों को धाबाईजी के खुर्रे में नवनिर्मित मंदिर में स्थापित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन ने बुधवार को मेट्रो निर्माण के मार्ग में बाधा बने दो मंदिरों सहित कुल तीन मंदिरों से मूर्तियों को हटाया था जिनकी गुरुवार को पूरे धार्मिक रीति-रिवाज से प्राण-प्रतिष्ठा की गई।

गोनेर बनेगा जयपुर का पहला डिजीटल गांव

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व तीनों मंदिरों की मूर्तियों की बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो धाबाईजी के खुर्रे से शुरू होकर खवासजी का रास्ते, सुभाष चौक, बड़ी चौपड़, माणक चौक होते हए पुन: धाबाईजी के खुर्रे पहुंची। उन्होंने बताया कि इस दौरान मार्ग में जगह-जगह जनता द्वारा मूर्तियों पर पुष्प वर्षा की गई।

सांसद रामचरण बोहरा के घर के बाहर धरने पर बैठे लोग

इस अवसर पर कलश यात्रा भी आयोजित की गई जिसमें भारी संख्या में कलश लिए हुए थी। शोभा यात्रा में हटाए गए मंदिरों के पूजारी, मंदिर प्रबंध कमेटी ओर स्थानीय नागरिक शामिल थे। उन्होंने बताया कि मंदिर में स्थापित की गई मूर्तियों में बुधवार को हटाए गए फूलों के खंदे में लगी शिव, हनुमान व गणेशजी, माताजी तथा हनुमान मंदिर की मूर्तियां तथा पूर्व में हटाए गए गौरी शंकर मंदिर की मूर्तियां शामिल है। आप को बता दें कि मेट्रो निर्माण के दौरान बाधक बने दो मंदिरों को बुधवार को ही हटाया गया था तथा अभी भी तीन ओर मंदिर को हटाया जाना शेष है।
वार्ता


गुलाब चंद कटारिया ने की बाढ़ एवं सूखा प्रभावितों के लिए 3661 करोड़ रुपए की मांग

 आखिर पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन, शादी के बाद घर से नकदी और जेवर लेकर हो जाती थी फरार

पुलिस की गिरफ्त में आए पिकअप लूट के तीन आरोपी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.